बक्सर, अक्टूबर 9 -- नावानगर, एक संवाददाता। नावानगर सब पोस्टऑफिस का पिछले आठ दिनों से लिंक फेल है। फलस्वरुप पोस्ट ऑफिस में लेनदेन सहित अन्य सभी काम ठप पड़े हुए हैं। जबकि ग्राहकों की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा गई है। अक्टूबर माह में छठ वो दीपावली को लेकर लोग राशि की निकासी व जमा के लिए रोज पोस्टऑफिस पर पहुंच रहे हैं। पर लिंक नहीं रहने कद चलते उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। गुरुवार को राशि निकासी के लिए पोस्टऑफिस पर आए ग्राहक रामेश्वर सिंह ग्राम किरनी व प्रेमशिला देवी ग्रीष्म पटखौली ने बताया कि वे लोग पिछले तीन दिनों से राशि निकासी के लिए आ रहे हैं। प्रतिदिन पोस्टमास्टर द्वारा लिंक फेल होने की बात कह कर लौटा दिया जाता है। इस संबंध में पूछे जैन पर पोस्टमास्टर अशोक कुमार राम ने बताया कि शनिवार से ही पोस्टऑफिस का लिंक फेल है। शिकायत कई बार न...