रिषिकेष, मई 5 -- चारधाम यात्रा में तीर्थदर्शन को यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। आस्थापथ पर रोजाना रोटेशन की बसों से यात्री रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ऋषिकेश से रवाना हो रहे हैं। आठ दिनों में अभी तक 157 बसों में 5,717 यात्री धामों के लिए जा चुके हैं। सोमवार को सुबह से ही चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में तीर्थयात्रियों के जत्थे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे। इनमें हरियाणा, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक आदि राज्यों के यात्री शामिल रहे। नेपाल से भी जत्थों में पहुंचे यात्री चारधाम पंजीकरण को काउंटरों पर कतारों में लगे दिखे। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की सात बसों में 219 यात्री सोमवार को चारधाम यात्रा के लिए निकले। बदरी-केदार के जयकारों के बीच उन्होंने ऋषिकेश से यात्रा शुरू की। समिति के प्रभारी नवीन तिव...