मधेपुरा, सितम्बर 11 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। एसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में सिंहेश्वर के थानाध्यक्ष रौशन कुमार को निलंबित कर दिया। वे इससे पहले सहरसा जिले के पतरघट थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित थे। सहरसा जिला से विरमित होने के बाद मधेपुरा जिला में योगदान किया था। एक सितंबर को सिंहेश्वर का थानाध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन आठ दिनों में ही अनुशासनहीनता के आरोप में थानाध्यक्ष पद से हटा दिया गया। उनके आचरण को पुलिस बल में अनुशासनहीनता को बढ़ावा देने वाला मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। मधेपुरा एसपी ने आदेश में कहा कि एक सितंबर को पुअनि रौशन कुमार को सिंहेश्वर थाना में प्रतिनियुक्त किया गया था। नौ सितंबर को आयोजित अपराध गोष्ठी में इनके द्वारा बताया गया कि वे सिंहेश्वर थाना में नहीं रहना चाहते हैं। इस संदर्भ में जब उनसे कारण पूछा गया तो कोई...