भदोही, फरवरी 3 -- भदोही, संवाददाता। जनपद में अचानक मौसम के रूख में बदलाव देखा जा रहा है। आठ दिनों में दिन का तापमान पांच डिग्री तक बढ़ गया। इसके कारण रविवार को अधिकांश लोग दिन में गर्म कपड़ों को उतारते हुए नजर आए। उधर, रात में ठंड एवं दिन में गर्म के कारण लोग तेजी के साथ बीमार पड़ रहे हैं। सर्वाधिक चिंताएं किसानों की देखी जा रही हैं। बता दें कि इस साल दिसबंर माह तक अच्छी ठंड नहीं पड़ी थी। जनवरी की शुरूआत के साथ ही मौसम में बदलाव नजर आया। हालांकि गत वर्षों की अपेक्षा इस साल जाड़ा कम पड़ने से गेहूं के उत्पादन पर असर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बीच, इधर दो से तीन दिनों में दिन का तापमान तेजी के साथ बढ़ रहा है। किसान लालचंद्र मौर्य, वीरेंद्र मौर्य ने कहा कि इस समय दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री एवं रात का आठ से नौ डिग्री होना चाहिए। साथ ह...