खगडि़या, मार्च 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में पिछले आठ दिनों में 50 हजार के दो इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े। हालंाकि दोनों गिरफ्तार इनामी बदमाश बेलदौर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बेलदौर थाना क्षेत्र के क्ैंजरी गांव के रहने वाले मनखुश कुमार यादव की सोमवार को गिरफ्तारी से पहले एसटीएफ एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर जिले के बेलदौर थानान्तर्गत पिरनगरा गांव से 50 हजार के कुख्यात इनामी बदमाश प्रिंस कुमार को गत 11 मार्च को गिरफ्तार किया था। पिरनगरा गांव के रहने वाले शंभू यादव के पुत्र प्रिंस कुमार पर भी 50 का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी। उस पर पुलिस पर हमला करने,व रंगदारी मांगने आर्म्स एक्ट सहित चार मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। कुछ दिन पहले...