कोडरमा, मार्च 19 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। चैत्र महीने के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। इसी दिन से भारतीय नववर्ष प्रारंभ होता है। इसलिए चैत्र नवरात्रि को हिंदू धर्म में बहुत महत्‍व दिया गया है। चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा और व्रत किए जाते हैं। पं. कुंतलेश पांडेय ने बताया कि इस साल चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च रविवार से हो रहा है और यह 6 अप्रैल रविवार तक चलेंगी। इस बार नवरात्रि 8 दिन की हैं क्‍योंकि इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ रहे हैं। चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है।ऐसा करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आती है। मानसिक सुकून मिलता है। यह पर्व शरीर और आत्मा की शुद्धि का पर्व है। नवरात्रि के पहले दिन घटस्...