मऊ, नवम्बर 10 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर रविवार को सदस्यों ने जनसुनवाई की। इस दौरान कुल 75 मामलों में 30 मामलों का निस्तारण किया गया। साथ ही आठ दंपति आपसी मतभेद भूलाकर एकदूजे के साथ रहने के लिए रजामंद हो गए। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन पर हर रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। रविवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल आठ दंपति नीता-शुभम, त्रिलोकी-अंजू, नीतू-धर्मेन्द्र, जयराम-राजमुनी, प्रीति-बृजेश, काजल-विजय, गुड़िया- गुलाब चन्द, हुमा-आमिर आपसी मतभेद भूलाकर एकदूजे के साथ रहने के लिए रजामंद हो गए। जबकि दो मामलों में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी करते हुए 20 मामलों को बंद कर दिया गया। वहीं शेष 45 मामलों में अगली सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई। जनसुनवाई में अर्चना...