बरेली, नवम्बर 15 -- आठ थाना प्रभारी समेत 119 पुलिसकर्मियों का गुरुवार देर रात एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्यक्षेत्र बदल दिया। इसमें कई थानों के इंस्पेक्टर क्राइम और चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। इंस्पेक्टर अमित पांडेय को भोजीपुरा, सुरेश चंद्र गौतम को कोतवाली, प्रवीण सोलंकी को हाफिजगंज, पवन कुमार को बहेड़ी, संजय तोमर को मीरगंज, प्रदीप चतुर्वेदी को सीबीगंज और एसओ प्रयागराज को प्रेमनगर व संतोष कुमार सिंह को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने की जिम्मेदारी दी गई है। सीबीगंज थाने से इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह को हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा गया है। कई इंस्पेक्टर क्राइम थाने के भी बदले गए हैं। इनमें अरविंद सिंह को आंवला, भारत सिंह को कैंट, सुरेंद्र कुमार को किला, तारिक खान को बारादरी, राजेश कुमार को शाही, रणजीत सिंह को इज्जतनगर, आदेश कुमार को कोतवाली, लव सिरो...