प्रयागराज, जून 3 -- जिले के अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं आठ जून तक दुरुस्त करनी होगी। मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में यह निर्देश दिया। साथ ही चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल परिसर में मेडिकल रिप्रेंजेंटेटिव घूमते मिलें तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। सर्किट हाउस सभागार में हुई बैठक में डीएम ने सभी सरकारी अस्पतालों में उपकरण सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों को पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा तो मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि 287 दवाएं उपलब्ध हैं। डीएम ने कहा कि सभी चिकित्सालयों में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए एसी और वाटर कूलर के साथ पानी की पर्या...