रांची, अगस्त 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेलमंडल से परिचालित होने वाली आठ ट्रेनों को पूर्व-मध्य रेलवे में पहले की भांति ठहराव की अनुमति दी गई है। इनमें पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस का दनौली फुलवड़िया स्टेशन में सात अगस्त से ठहराव होगा। यहां ट्रेन का आगमन सुबह 6.06 बजे और दो मिनट बाद प्रस्थान करेगी। हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस भी शाम 7.16 बजे आएगी और दो मिनट बाद रवाना होगी। संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कर्पूरीग्राम स्टेशन पर आठ अगस्त से रुकेगी। यह ट्रेन सुबह 6.52 बजे आएगी और दो मिनट बाद रवाना होगी। गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस सात अगस्त से कर्पूरीग्राम स्टेशन पर दोपहर 2.54 बजे आएगी और दो मिनट बाद रवाना होगी। पटना-हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस रामपुर डुमरा जंक्शन व मनकठा स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन रामपुर डुमरा ज...