रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। रविवार को रांची आने वाली आठ ट्रेनें घंटों विलंब से स्टेशन पहुंची। इसके कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्री काफी परेशान रहे। अपने परिवार को स्टेशन लेने आए परिजनों को भी स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा। अधिकतर ट्रेनों को लाइन क्लीयर नहीं मिलने के कारण देर से रांची स्टेशन पहुंचीं। इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे देर से बजे 7.51 बजे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन को घंटों नामकुम स्टेशन पर रोक दिया गया था। लाइन क्लीयर होने पर यह ट्रेन प्लेटफार्म संख्या चार पर आई। इसके अलावा खड़गपुर पैसेंजर को शाम 6 बजे आना था, लेकिन यह ट्रेन शाम 7.40 बजे आई। धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 25 मिनट विलंब रही। विशाखापटनम एक्सप्रेस भी एक घंटे, रैक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस चार घंटे, विशाखापटनम-बनारस एक्सप्रेस एक घंटे, ...