बरेली, सितम्बर 26 -- बरेली। राजकीय पॉलीटेक्निक सीबीगंज में संचालित आठ ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को 26 से 30 सितंबर तक नि:शुल्क आवेदन पत्र वितरित किए जाएंगे, जो अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है वह कार्यालय से सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि छह माह के प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा पांच होनी आवश्यक है। सभी में 30 सीट उपलब्ध हैं। इसमें महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन एंड हेयर ड्रेसिंग, कटिंग एंड टेलरिंग की ट्रेड है। जबकि रेफ्रीजिरेशन एंड एयर कंडीशनर, मेंटीनेंस, कारपेंट्री एंड फर्नीचर, प्लंबिंग एंड सेनेटरी वर्क, जरी-जरदोजी, एमएस ऑफिस वर्क एंड इंटरनेट कोनसेप्ट की ट्रेड हैं। प्रशिक्षण में 80 प्रतिशत उपस्थिति वालों को ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ...