गाजीपुर, जून 2 -- गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की मासिक बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चंदन नगर में हुई। बैठक में आठ जून को मेधावी छात्रों को सम्मानित करने, 4 जुलाई को स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस एवं 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाने पर चर्चा हुई। इस दौरान आईपीएस राजीव कृष्ण को उत्तर प्रदेश का डीजीपी बनाये जाने पर भी हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक में लालजी लाल श्रीवास्तव को मनिहारी ब्लाक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से सांगठनिक कार्यों के प्रति गंभीर होने की हिदायत दी। कहा कि समाज गंभीर परिस्थितियों के दौर से गुज़र रहा है। समाज के सामने गंभीर चुनौतियां हैं। राजनीतिक उपेक्षा, आरक्षण, दहेज, आपसी बिखराव, नौजवानों में प्रतिस्पर्धात्मक भाव...