भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शादी विवाह का आयोजन अब आठ जून के बाद थम जाएगा। उसके बाद चार महीने तक नवविवाहित जोड़ों और परिजनों को इंतजार करना होगा, जब नवंबर में फिर से विवाह का मुहूर्त लौटेगा। वहीं, विवाह के शुभ मुहूर्त कम दिन होने की वजह से मंदिर और विवाह भवनों में बुकिंग जोरों पर है। कपड़ा और अन्य वैवाहिक सामानों की खरीदारी के लिए भी बाजारों में लोगों की चहल-पहल काफी बढ़ गई है। शादी के इस सीजन में जिले के मंदिरों में भी खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है। जहां कई जोड़े विवाह के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि जून में 4, 5, 7 और 8 को विवाह के शुभ योग हैं। इसके बाद नवंबर में देवउठनी एकादशी के बाद ही विवाह के लिए अनुकूल तिथि उपलब्ध होगी। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर प्रबंधक वाल्मिकी सिंह ने बताया ...