भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर। शादी विवाह का शुभ मुहूर्त अब आठ जून के बाद समाप्त हो जाएगा। अब चार महीने तक नवविवाहित जोड़ों और परिजनों को इंतजार करना होगा। नवंबर में फिर से विवाह का मौसम लौटेगा। विवाह के शुभ मुहूर्त कम दिन होने से मंदिर और विवाह भवनों में बुकिंग जोरों पर है। वहीं कपड़ा और अन्य वैवाहिक सामानों की खरीदारी के लिए भी बाजारों में लोगों की चहल-पहल काफी बढ़ गई है। पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि जून में 1, 2, 4, 5, 6, 7 और 8 तक विवाह के शुभ योग हैं। इसके बाद नवंबर में देवउठनी एकादशी के बाद ही विवाह के लिए अनुकूल तिथि उपलब्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...