उन्नाव, नवम्बर 7 -- उन्नाव। सुमेरपुर ब्लॉक के बक्सर क्लस्टर में तैनात सचिव आशीष यादव को डीपीआरओ ने सस्पेंड कर दिया। आठ जीवित लोगों को मृत दिखाकर उनकी पेंशन बंद कराने समेत पांच आरोंप की पुष्टि पर कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि में सचिव डीपीआरओ कार्यालय में सम्बद्ध रहेगा। सचिव के प्रकरण की जांच के लिए एडीपीआरओ को नामित किया गया है। शिकायतकर्ता चंद्रिका, राजरानी, रमेश प्रसाद दीक्षित आदि ने नारायनदासखेड़ा व नथईखेड़ा गांव के रहनेवाले हैं। ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक और ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष यादव पर जीवित व्यक्तियों को मृतक दिखाकर पेंशन बंद करने के आरोप लगाए थे। जांच एडीओ समाज कल्याण ने की थी। उनकी जांच में शिकायत सही मिली। इसके अलावा आवंटित ग्राम पंचायतों में 27 अगस्त तक केवल दो फैमिली आईडी बनाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी की कार्यशाली पर सवाल...