कुशीनगर, जून 18 -- कुशीनगर। निज संवाददाता जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मंगलवार को प्रदेश के आठ जिले से जनपद में प्रशिक्षण के लिए पहुंचे 1234 पुलिस अभ्यर्थियों (महिला एवं पुरुष) को पुृलिस लाइन के हॉस्टल व बैरकों में व्यवस्थित कराया गया है। इनका प्रशिक्षण बुधवार से प्रारंभ हो गया। इससे पहले डीएम व एसपी ने पुलिस प्रशिक्षण जॉइंट ट्रेनिंग सेंटर (जेटीसी) का शुभारंभ किया तथा बैरकों का भ्रमण कर प्रशिक्षुओं को मिलने वाली सुविधाओं का हाल जाना। एसपी ने बतायी एआई आधारित प्रशिक्षण एप की विशेषताएं प्रशिक्षण प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए एसपी ने एआई तकनीक पर आधारित अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम ऐप विकसित किया गया है। यह ऐप कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक पर आधारित ह...