घाटशिला, अक्टूबर 12 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भुतिया पंचायत अंतर्गत रोटेबांध गांव में आठ जंगली हाथियों के आगमन से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। जंगली हाथियों का यह दल रविवार दोपहर को गांव के आसपास देखा गया।ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के दल को खेतों और जंगल के किनारों पर घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद खेतों में काम कर रहे किसान डर कर अपनी जान बचाने के लिए तुरंत वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने बिना देर किए इसकी सूचना वन विभाग को दी। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हाथियों के झुंड को आबादी वाले क्षेत्र से सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास में जुट गई। वन विभाग ने क्षेत्र में हाथियों के ठहराव और उनके आवागमन (मूवमेंट) को लेकर पूरी सतर्कता बरतते हुए निगरानी बढ़ा दी है। विभाग ने सभी...