देहरादून, अप्रैल 28 -- एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी मोहब्बेवाला में आयेाजित जिला स्तरीय मिनी और सब-जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सोमवार को बलूनी स्कूल के छात्र छात्राओं ने आठ मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। स्कूल के निदेशक और दून बॉक्सिंग एसोसिएशन के पैट्रन विपिन बलूनी ने सभी को बधाई देकर मेडल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि मिनी आयु वर्ग में 24 से 26 किलोग्राम भार वर्ग में इब्राहिम अली, 28 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में महावीर, 30 से 32 किलोग्राम भार वर्ग में आरव सिंह रौतेला,44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में आयुष्मान रावत और तन्मय चौधरी ने, सब-जुनियर आयु वर्ग में 36 से 38 किलोग्राम भारवर्ग में अंगद, 38 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतीक नेगी और 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में लविश सोनी ने अपने मुक्कों के दमखम से जीत हासिल क...