प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों का चालान करने में पुलिस को कोई परेशानी नहीं होगी। शहर के प्रमुख चौराहे से गुजरने वाले वाहनों के भीतर बैठे संदिग्धों की पहचान के लिये पुलिस अब आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस कैमरा लगवा रही है। अधिक ऊंचाई पर लगे इस कैमरे की मदद से ट्रैफिक पुलिस अपने कमांड रूम से पूरे शहर की निगरानी करेगी। कामकाज को गति देते हुए सभी प्वाइंट पर पहले मजबूत फाउंडेशन बनाया जा रहा है। शहर के सिविल लाइंस, पुलिस लाइन गेट, राजापाल चौराहा, एसपी कार्यालय गेट, भंगवाचुंगी, भरत चौक, सदरमोड़ हित आठ प्रमुख चौराहे के पास पुलिस 15 फीट की ऊंचाई के टॉवर पोल पर एआई तकनीकि का नाइट विजन कैमरा लगवा रही है। नगर पालिका की मदद से अभी सभी प्वाइंट पर पहले गड्ढ़ा बनाकर सीमेंट, कंक्रीट व सरिया की मदद से टॉवर का होल्डर फाउंड...