गोरखपुर, अक्टूबर 15 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज और आसपास के इलाकों से बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से आठ चोरी की बाइक बरामद की गई हैं। दोनों आरोपी चिलुआताल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी श्यामसुंदर व विकास चौहान, निवासी मोहरीपुर टोला संझाई, लंबे समय से मेडिकल कॉलेज, सिटी अस्पताल, झुंगिया बाजार और फर्टिलाइजर रोड के आसपास से बाइक चोरी कर रहे थे। चोरी के बाद वे बाइक के नंबर प्लेट बदलकर उन्हें रामपुर बुजुर्ग स्थित लक्ष्य रिजॉर्ट के सामने बने खंडहर में छिपा देते थे। मौका मिलते ही वाहनों को दूसरे जिलों में ले जाकर सस्ते दामों पर बेच देते थे। सोमवार की रात गश्त के दौरान झुंगिया चुंगी के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज के ...