बागपत, सितम्बर 14 -- खेकड़ा। विद्युत विभाग की टीम ने शनिवार तड़के कस्बे और सांकरौद गांव में बिजली चोरी पकडऩे के लिए छापेमारी की। टीम ने कुल आठ घरों में कटिया कनेक्शन डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा। सभी आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभाग को कस्बे के मोहल्ला करबला, वाल्मिकी बस्ती, धोबियान बस्ती और सांकरौद गांव में बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद सुबह करीब तीन बजे एक्सईएन हरिओम पंवार के नेतृत्व में छापा मारा गया। करबला मोहल्ले में दो, वाल्मिकी बस्ती में एक, धोबियान बस्ती में दो और सांकरौद गांव में दो घरों में कटिया तार डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने सभी स्थानों से केबल बरामद कर कार्रवाई की। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...