गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- गोरखपुर। बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों की गुरुवार को जमकर सांसत हुई। गोरखपुर जंक्शन पर वैशाली एक्सप्रेस के इंतजार में सैकड़ों यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठना पड़ा। ये ट्रेन छह घंटे की देरी से चल रही है। सुबह 9 बजे ये ट्रेन लखनऊ पहुंची थी जबकि इस समय इसे गोरखपुर पहुंच जाना चाहिए था। फिलहाल ये ट्रेन दोपहर 3 बजे तक गोरखपुर आएगी। वहीं बठिंडा से गोरखपुर आने वाली गोरखधाम भी आठ घंटे की देरी से चल रही है। ये शाम छह बजे तक गोरखपुर पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...