गौरीगंज, मई 29 -- अमेठी। नौतपा में जैसे-जैसे जिले का तापमान बढ़ता जा रहा है। वैसे ही बिजली ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में 6 से 8 घंटे तक की कटौती की जा रही है। जिससे लोगों को पूरा दिन गर्मी में काटना पड़ रहा है। जिससे लोग परेशान है। वहीं नगरीय क्षेत्र में भी मुश्किलें कम नहीं है। कस्बों में प्रतिदिन दिन में 2 से 3 घंटे की बिजली कटौती हो रही है। भीषण गर्मी में इस कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बिजली कटौती के चलते उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं। बिजली की आवाजाही से परेशान रहे लोग : अमेठी तहसील में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। पीठीपुर उपकेंद्र के गांवों में चार घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही। क्षेत्र के बेनीपुर तथा पीठीपुर उपकेंद्र पर रात में एक बजे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कमरों में सो ...