हापुड़, जनवरी 13 -- हापुड़। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट रहा है। मंगलवार को सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे की देरी से हापुड़ स्टेशन पहुंची। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें भी लेट रहीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को सहरसा जंक्शन से चलकर अमृतसर जंक्शन को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे, नौचंदी एक्स्प्रेस चार घंटे, बरेली जंक्शन से नई दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे 10 मिनट, बनारस से चलकर नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे, प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली जंक्शन को जा रही पदमावत एक्सप्रेस दो घंटे 40 मिनट, लालगढ़ जंक्शन से डिबरूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे, देहरादून ...