हापुड़, नवम्बर 29 -- दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े 12 से अधिक मोहल्लों में आठ घंटे से अधिक समय तक बिजली की आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी का सामना करा पड़ा। पांच घंटे तक बिजलीघर को बंद किया जाना था, लेकिन तीन घंटे अधिक समय तक आपूर्ति बंद रखी गई। बिजनेस प्लान 2024-25 में स्वीकृत हुए कार्यों को कराने के कारण शुक्रवार को सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक फीडर नंबर चार को बंद रखा जाना था। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार फीडर की लाइनों पर काम शुरू हुआ। लेकिन बिजली की सप्लाई शाम तक बाधित पड़ी रही। मोहल्ला लज्जापुरी, अपना घर कालोनी, अर्जुन नगर, बैंक कालोनी, चमरी, फीडर नंबर छह से जुड़े मोती कालोनी, इंद्रगढ़ी, मजीदपुरा, निवाजीपुरा, तगासराय और फीडर नंबर आठ से रेलवे रोड, कलक्टर गंज, फ्री गंज रो...