सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। जयसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में सोमवार को करीब आठ घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उपखंड अधिकारी अमरजीत वर्मा द्वारा पहले ही पत्र जारी कर दिया गया था कि सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्री कटिंग के चलते सप्लाई बाधित रहेगी। इस सबके बावजूद निर्धारित समय पर बिजली सप्लाई बहाल नही हो सकी। तैंतीस हजार लाइन पर एक वर्ष से ट्री कटिंग के नाम पर जयसिंहपुर उपकेंद्र क्षेत्र में आए दिन बिजली सप्लाई रोकी जा रही है। सोमवार को भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तहसील, कोतवाली, अस्पताल, बरौंसा बाजार, बगियागांव बाजार और जयसिंहपुर बाजार सहित पूरे क्षेत्र की सप्लाई ठप रही। दिन भर बिजली न मिलने से कामर्शियल प्रतिष्ठानों के साथ घरेलू उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों ...