देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में कुंभ यात्रियों को पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बसों की संख्या बढ़ा दी है। हालांकि जगह-जगह लग रहे जाम के चलते रोडवेज की बसों को रफ्तार नहीं मिल रही है। आठ घंटे की जगह कई बसों को प्रयागराज पहुंचने में 10-10 घंटे लग जा रहे हैं। जाम में बसों के फंसने के चलते कुंभ यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 13 जनवरी से प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ आयोजित है। महाकुंभ में स्नान करने के लिए हर दिन जिले से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जा रहे हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन की तरफ से ट्रेन तो परिवहन निगम बसों की सेवाएं दे रहा है। प्रयागराज तक जगह-जगह वाहनों का रेला होने के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जिसके चलते परिवहन निगम की बसें...