रांची, सितम्बर 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कोतवाली थाना पुलिस ने नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले संगठित गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से करीब आठ ग्राम ब्राउन शुगर और 22 हजार रुपये बरामद किए हैं। नशीले पद्धार्थ के धंधेबाजों में अरमान हुसैन उर्फ प्रिंस और शकील उर्फ कारू शामिल हैं। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम ने सोमाबाड़ी मैदान से अरमान को पकड़ा। उसके पास से पांच ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर और बिक्री में मिले 22 हजार रुपये बरामद किए। उसकी निशानदेही पर टीम ने मो शकील उर्फ कारू को खेत मुहल्ला के छोटा तालाब के पास से पकड़ा। उसके पास से 2.70 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। संगठित गिरोह में नेजामनगर के हाजी मोहम्मद गली का बाबर उर्फ गुगुन शामिल है। वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताय...