बागेश्वर, दिसम्बर 12 -- सोबन सिंह जीना विश्वविद्याय के तत्वावधान में यहां आयोजित पुरुष वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया है। आठ गोल्ड मेडल के साथ डिग्री कॉलेज टनकपुर चैंपियन रहीं। तीन गोल्ड के साथ पिथौरागढ़ कैंपस उपविजेता बनीं। इसके अलावा हाफ मैराथन कपकोट डिग्री कॉलेज के राहुल ने जीती। विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिए। बीडी पांडेय कैंपस मैदान में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। डिग्री कॉलेज टनकपुर की टीम को चैंपियन ट्रॉफी दी गई। उनकी टीम ने दौड़, गोला क्षेपण, ट्रिपल जंप आदि में आठ गोल्ड जीते। पिथौरागढ़ कैंपस तीन गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। हैमर थ्रो समेत विभिन्न प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ी छाए रहे। कपकोट के राहुल ने हाफ मैराथन में बेहतरीन प्रदर्शान किया। पिथौरागढ़ के नितिन सिंह दू...