जहानाबाद, सितम्बर 26 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा गुरुवार की देर रात तक शराब के धंधेबाजों और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी में आठ लोग गिरफ्तार किए गए। करीब एक सौ किलो जावा महुआ नष्ट किया गया और 36 लीटर शराब जब्त की गई। पकड़े गए लोगों में शराब के मामले में तीन लोग हैं। इसमें एक शराब का धंधा करने और दो लोग पीने के आरोप में पकड़े गए हैं। खबर के अनुसार घोसी थाने की पुलिस ने अनुज कुमार, हुलासगंज थाने की पुलिस ने जितेंद्र मांझी, नगर थाने की पुलिस ने धर्मेंद्र डोम और विशुनगंज थाने की पुलिस ने दिनेश मांझी की गिरफ्तारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...