भदोही, दिसम्बर 25 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील सभागार में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आठ गांवों के 150 लोगों में घरौनी का वितरण किया गया। जमीन का स्वामित्व मिलने के बाद उनके चेहरे खिल उठे। एसडीएम डा. श्याममणि त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्षों से आबादी की जमीन पर बसे लोगों को उसका मालिकाना हक दिलाने का काम किया है। इसी कड़ी में सर्वे कराकर घरौनी बनवाने का काम किया जा रहा है। इस पहल से भूमि विवादों में कमी आई है। तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि गोरी, दुखरानपुर, ज. चकापुर, तिउरी, ढोढ़वा, चौबेपुर, धरौधा, कैयरमऊ आदि गांवों के 150 ग्रामीणों में घरौनी का वितरण किया गया। गत माह में संबंधित गांवों में लेखपालों ने सर्वे करने के बाद उसे बनाने का काम किया था। कहा डीएम के आदेश के बाद बचे हुए गांवों के लेखपालो...