घाटशिला, सितम्बर 15 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर पंचायत के आठ गांव के ग्रामीणों ने रविवार को एक सराहनीय पहल की। आठ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने वर्षों से उपेक्षित और जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए श्रमदान किया। बड्डीकानपुर चौक से मयूरनाचनी गांव तक जाने वाली लगभग दो किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क की मरम्मत कर चलने के लायक बना दिया। इस जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों से कई बार गुहार लगाई। परंतु कोई पहल नहीं की गई। बाध्य होकर ग्रामीणों ने इस सड़क की मरम्मत श्रमदान से करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों के मुताबिक कच्ची सड़क की खराब हालत के कारण स्कूली बच्चों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस श्रमदान अभियान में माछकांदना, मयूरनाचनी, रघुनाथपुर, लाऊबेड़ा, बड्डीक...