जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों एवं शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे छापामारी अभियान में विभिन्न थाने के पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार की देर रात तक अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमे 10 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी। बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए लोग उसमें शामिल हैं। इस दौरान तकरीबन आठ क्विंटल जावा महुआ नष्ट कर निर्मित शराब जप्त की गई। शनिवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से उक्त जानकारियां दी गई। पुलिस के अनुसार टेहटा थाने की पुलिस ने तीन, नगर थाना द्वारा एक, घोसी थाने की पुलिस ने तीन और परस विगहा थाने की पुलिस के द्वारा एक आरोपित को पकड़ा गया है। शराब के मामले में नगर और काको थाने की पुलिस ने एक -एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस दौरान ग्रामीण इलाके में महुआ शराब ब...