बिजनौर, नवम्बर 6 -- नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने एनएच 34 स्थित भनेड़ा टोल प्लाजा पर आठ नवम्बर से अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है। अधिकारियों के द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं कराये जाने पर घोषणा की गई। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन की ओर से विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएच 34 भनेड़ा टोल प्लाजा पर आठ अक्टूबर को धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमें संगठन के पदाधिकारी व किसानों के बीच पहुंच कर एसडीओ एनएच ने एसडीएम शैलेंद्र कुमार और सीओ नितेश सिंह व थाना प्रभारी किरतपुर उपस्थिति में समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने का आश्वासन दिया था। एक माह बीत जाने के बाद भी समाधान नही कराया गया। समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर अरविंद राजपूत, यशवंत सिंह, नवीन राजपूत, हिमांशु चौधरी, भूपेंद्र सिंह, अनमोल चौधरी, मुनेंद्र सिंह आ...