कुशीनगर, नवम्बर 4 -- पडरौना, निज संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों करीब आ रही है, पड़ोसी जिला होने की वजह से राजनेताओं का आगमन शुरू हो गया है। आगामी आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार राज्य के बेतिया में जनसभा प्रस्तावित है, जहां से वापसी में उनकी तरफ से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट संभावित है। उनके आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के सभी संबंधी अफसर अलर्ट मोड पर आ गए हैं। आगामी 6 नवंबर को प्रथम और 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव होना है। जगह-जगह राजनेताओं की जनसभाएं चल रही हैं। इसी क्रम में बिहार के बेतिया में आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि वहां के हेलीपैड से हेलिकॉप्टर से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आएंगे। वापस...