प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानान्तरण एवं समायोजन के दूसरे चरण की सूची आठ अगस्त को जारी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से सोमवार को जारी आदेश के अनुसार शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन सभी बीएसए पांच और छह अगस्त को करेंगे। उसके बाद एनआईसी लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से आठ अगस्त तक स्थानान्तरण की कार्रवाई करते हुए सूची जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...