मोतिहारी, जुलाई 5 -- मोतिहारी, एप्र। सर्किट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में जिला जदयू के विधानसभा प्रभारी एवं बीएलए - 1 की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जदयू की जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की। बैठक को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए आठ जुलाई को जनता दल (यू) की ओर से प्रदेश की सभी पंचायतों में साइकिल रैली निकाली जाएगी। आमलोगों के बीच मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा गांवों में जनसंपर्क कर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा व आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी। फॉर्म भरने से लेकर नाम जोड़ने तक में पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता लोगों की मदद करेंगे। बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष उमे...