गिरडीह, नवम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एसडीओ सदर श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ सदर जीतबाहन उरांव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अगुवाई में मंगलवार अहले सुबह अवैध कोयला को लेकर की गयी छापामारी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने स्वयं अपने बयान पर दर्ज किया है। दर्ज प्राथमिकी में आठ कोयला तस्करों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं अवैध कोयला लदी जब्त पांच बाइक के मालिक व चालक तथा अन्य 50-60 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में चिलगा निवासी दिलीप दास व अमित यादव, बहेरवाटाड़ निवासी नरेश दास, राजू दास, भुनेश्वर दास व कोका दास, खंडीहा निवासी माथुर दास एवं परातडीह निवासी सोनू अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। छापामारी के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग ...