भदोही, मार्च 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ई-केवाईसी में लापरवाही बरतने वाले आठ कोटेदारों की एक-एक हजार की जमानत राशि जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने जब्त कर ली है। जिलापूर्ति विभाग की कार्रवाई से मनमानी करने वाले कोटेदारों में हड़कंप मच गया है। पूर्व में भी दस लापरवाह कोटेदारों को नोटिस जारी किया जा चुका है। बावजूद इसके सुधार न होने पर आठ कोटेदारों की एक-एक हजार सिक्योर्टी जब्त कर ली गई है। शीघ्र ही समस्त कोटेदारों को 60 फीसदी से ऊपर ई-केवाईसी कराने को निर्देशित किए हैं। विभागीय सख्ती से लापरवाही बरतने वाले कोटेदारों की बेचैनी बढ़ने लगी है। अधिकारी ने चेताया कि जिन लोगों की जमानत राशि जब्त की गई है वह शीघ्र ही 60 फीसदी ई-केवाईसी कराने का काम करें। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि ई-केवाईसी में लापरवाही बरतने वाले दस कोटेदारों को पूर्व में नोटि...