सुल्तानपुर, दिसम्बर 3 -- कादीपुर। क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति का घर गिराकर उसमें टीन पिलर का गढ्ढा बनाने के आरोप में आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पलिया गोलपुर निवासी बिरजू का आरोप है कि वह जिस घर भोजन बना रहा था आबादी की जमीन में बने उस घर को राजू, अजय, राजकुमार, संजय, अंकित, भीमल, गुलाबादेवी, दुलारी ने गिरा दिया और उसमें टीन शेड के लिए पिलर व गड्ढा बना लिया। पुलिस ने वादी बिरजू की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...