बांदा, नवम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता बबेरू के एक गांव में माह भर पहले तमंचे व डंडों से लैस आठ लोग एक घर में घुस गए और तांडव किया। महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़खानी की। हमलावरों के रसूख के आगे पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट नहीं लिखी। डीआईजी के आदेश पर दो नामजद सहित आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बबेरू के एक गांव निवासी दलित ने तहरीर में बताया कि 29 नवंबर को दोपहर अपने घर के पास बैठा था। तभी गांव के राममिलन के पुत्र राम सिंह व रामनरेश आए और गाली-गलौज की। लोगों के बचाने पर वह चले गए। शाम साढ़े सात बजे दोनों लोग छह अन्य साथियों को लेकर तमंचे, डंडे व रॉड आदि लेकर पहुंचे और घर में घुस गए। वह घर में नहीं मिला तो हमलावरों ने भतीजे को पीटा। बचाने आई लहुरी, बेटी, पत्नी व भतीजी के साथ भी मारपीट की। महिलाओं व बेटियों के साथ अश्लीलता व छेड़खा...