बरेली, नवम्बर 9 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा जिले के आठ केंद्रों पर रविवार को हो रही है। परीक्षा के माध्यम से मेधावियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए होगा। इसमें 2645 परीक्षार्थी शामिल होने हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा संचालन से जुड़ी जानकारियां शुक्रवार को दी गई। ‎बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए आवेदन किया था। यह परीक्षा रविवार नौ नवंबर को जिले के चयनित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हो रही है। विकलांग अभ्यर्थियों को एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। परीक्षा ओएमआर सीट पर कराई जाएगी, जिसके प्रथम भाग में सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण के 90 बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे। व...