गाजीपुर, जनवरी 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित (टीजीटी) सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष / महिला) (प्राथमिक) परीक्षा वर्ष 2025 दो सत्र में 17 जनवरी को करायी जाएगी। पहली पाली सुबह 09 बजे से 11:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से शाम 05.00 बजे तक होगी। उन्होने बताया कि परीक्षा कराने के लिए आठ परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जिसमें दो जोनल मजिसट्रेट, आठ सेक्टर, आठ स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा में कहीं भी शिकायत मिलने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा से एक दिन पूर्व तक बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिग के आधार पर परीक्षार्थी बैठक व्यवस्था, सीसीटीवी एवं अन्य आवश्यक स...