आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में 6 दिसंबर को आयोजित होने वाली सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पॉली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कॉलेज जमुड़ी, गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज भंवरनाथ, श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, निस्वां इंटर कॉलेज, डीएवी पीजी कालेज, श्री अग्रसेन महिला पीजी कालेज एवं श्री दुर्गाजी पी...