अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर। आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा जिले के आठ केंद्रों पर नौ नवंबर को होगी। इसमें कुल 2645 परीक्षार्थी परीक्षा सम्मिलित होंगे। परीक्षा 10 बजे से एक बजे तक होगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए समय में वृद्धि करते हुए 10 से दो बजे तक का समय दिया गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, डॉक्टर जीके जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर, सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी, राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन, सर्वोदय इंटर कॉलेज कोटवा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जाफरगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...