सीवान, अक्टूबर 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु मतदान एवं मतगणना कर्मियों के तीन चरणों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिले के आठ विद्यालयों व महाविद्यालयों को प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में अधिग्रहित किया गया है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के आदेश पर आठ शिक्षण संस्थानों के भवन, परिसर एवं संसाधनों का उपयोग सात अक्टूबर से अगले आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर दस अक्टूबर से मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। यह प्रशिक्षण 17 अक्टूबर तक चलेगा। सभी केंद्रों पर 25 के करीब मास्टर ट्रेनरों क...