बहराइच, जुलाई 13 -- ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से झुंड खदेड़ बच्चे की बचाई जान थाना खैरीघाट के सेमरिया गांव की घटना गंभीर हालत में मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर लखनऊ किया रेफर बहराइच, संवाददाता। घर के बाहर खेल रहे बालक पर लगभग आठ कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। लोगों द्वारा लाठियों से खदेड़ने और पत्थर फेंकने पर बच्चे की जान बची। इस बीच कुत्तों ने बच्चे को नोंचकर अधमरा कर दिया। गम्भीर हालत में सीएचसी ले जाया गया वहां से मेडिकल कॉलेज और फिर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। खैरीघाट थाने के शिवपुर सेमरिया गांव की घटना है। शनिवार को सात आठ बजे रात के बीच गांव के छोटे छोटे बच्चे लुका छिपी खेल रहे थे। इसी दौरान न जाने कहां से बड़ी संख्या में कुत्ते पहुंच गए। इन कुत्ते में एक ने दौड़ रहे बच्चे दिलशाद (7...