सहारनपुर, जुलाई 18 -- गंगोह नगर नगर सहित गांव कोठड़ा और बंदाहेड़ी में चोरों ने बुधवार की रात आठ किसानों के नलकूपों को निशाना बनाते हुए केबल, विद्युत सामग्री और कृषि उपकरण चोरी कर लिए। चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से किसानों का रोष लगातार बढ़ रहा है। गांव कोठड़ा के किसान नासिर, हाजी गय्यूर, जब्बार चौधरी और बंदाहेड़ी के किसान नरेश सिंह, बाबू सिंह तथा नरेश सिंह पुत्र नारायण सिंह के ट्यूबवेल से चोर केबल काटकर ले गए। बाबू सिंह के खेत में बने मकान की दीवार में सेंध लगाकर चोर अन्य विद्युत उपकरण भी उठा ले गए। किसानों का कहना है कि यह चौथी बार चोरी की घटना हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान सुशील सिंह, नरेश सिंह, बाबू सिंह, सुशील कुमार, नाजिम चौधरी, नासिर समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसी तरह गंगोह में जोगीपुरा उर्फ हम...