अररिया, जून 2 -- रविवार दोपहर नरपतगंज बस स्टैंड के समीप नरपतगंज पुलिस ने की कार्रवाई नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज थाना पुलिस ने रविवार दोपहर गुप्त सूचना पर नरपतगंज बस स्टैंड के समीप बाइक सवार दो युवक को आठ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार दोनों आरोपी फरही पंचायत के कुंडीलपुर निवासी सोनू कुमार पिता फूलचंद यादव एवं पोसदाहा वार्ड 05 निवासी राहुल यादव पिता उपेंद्र यादव है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपाचे बाइक से नेपाल से गांजा तस्करी कर नरपतगंज के रास्ते पंचगछिया की ओर जा रहे थे। इसी बीच पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज बस स्टैंड के समीप एनएच पर तलाशी ली गयी। तलाशी में लगभग 08 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बाइक व गांजा जब्त करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया। जहां गिरफ्तार युवक से पुलि...